■ डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार से एक एक कर सभी महादलित टोलों में होगा विशेष विकास शिविर का अयोजन.
■ महादलित टोलों में विकास योजनाओं के अध्ययन एवं लोगों की आकांक्षाओं को जानने के लिये लगेगा विशेष विकास शिविर.
News4Bihar / सारण : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन, वंचित एवं पात्र लोगों को लाभ दिलाना तथा लोगों की आकांक्षाओं को जानना है। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 तरह की योजनाओं/सेवाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिया जाना है।
इसकी शुरुआत 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर छपरा प्रखंड के तेनुआ पंचायत महतो मुसहरी महादलित टोला में हो चुकी है।
इस अभियान के तहत शनिवार (19 अप्रैल) से सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जायेगा।शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। प्रत्येक महादलित टोले के लिये एक नोडल अधिकारी रहेंगे। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर के सफल आयोजन सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे।