सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अबतक की छापेमारी में 14 हिरासत में, SSP ने दी जानकारी

News4Bihar/सारण: अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव के पास बीते बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना के दौरान एक छह वर्षीय बच्चा की मौत मौके पर हो गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस बल पर आक्रोशित भीड़ ने हमला बोल दिया था।जिसमें एक एस आई सजंय कुमार को लोगो ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दिया।जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।जिनका उपचार अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद छपरा रेफर कर दिया।इस मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा करवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने के मामले में लगभग दो दर्जन नामजद व 150 से 200 अज्ञात उपद्रवियों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची थी।उग्र भीड़ ट्रक चालक को पकड़ कर मार रही थी।चालक को बचाव करने गई पुलिस अधिकारी पर आक्रोशित भीड़ उमड़ पड़ी तथा खदेड़ खदेड़ कर मारने लगे।एस आई संजय कुमार का बर्दी का कॉलर पकड़ बेरहमी से मारा पीटा गया तथा पिस्टल छिनने का प्रयास करने लगे।पुलिस ऑफ़सर अपने बचाव के लिए दो हवाई फायरिंग किया था।इस मामले में पुलिस करवाई करते हुए 14 अभ्युक्तो को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार किए गए अभ्युक्तो में पकड़ी महम्मद गांव के शदजाद अल्ली 19 वर्ष कुणाल कुमार 18 वर्ष विवेक कुमार 18 वर्ष केवारी कला गांव के पंकज कुमार 23 वर्ष लालदेव राय 48 वर्ष संदीप कुमार 18 वर्ष राम बाबू राय45 वर्ष जौहरी पकड़ी गांव के राकेश कुमार राय 26 वर्ष उदित कुमार 19 वर्ष पंकज कुमार 25 वर्ष गुंजन कुमार 18 वर्ष चन्दन कुमार 20 वर्ष दिनेश कुमार 18 वर्ष शैलेन्द्र कुमार 26 वर्ष शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *