News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा पश्चिम टोला गांव के ब्रह्म बाबा के परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुरुआत किया गया। जिसमें विद्वान पंडित वासुदेव बाबा तथा संतोष तिवारी के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में धनदार राय तथा उनकी पत्नी सीता देवी ने भाग लिया। इसके पूर्व सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुषों ने हाथों में कलश लिए देवी स्थान से चल कर गांव का भ्रमण करते हुए हाथी घोड़े डीजे के साथ एक जुलूस के रूप में ब्रह्मस्थान परिसर पहुंचे .जहां से जलभरी कर वापस यज्ञ स्थल आये.जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रमुख मिितेंद्र प्रसाद यादव, बीजेपी नेता धीरज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, राकेश राम, रामजी राय, रामा शंकर राय, वासुदेव पंडित अनिल प्रसाद तथा मंदीप राय ने किया ।
