पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से रामनवमी के त्योहार मनाने का किया अपील

News4Bihar: अमनौर पुलिस ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर आपसी भाईचारा और सामाजिक सदभाव बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने अमनौर बाजार, परसुरामपुर, लच्छी कैतुका, बसंतपुर और गोसी अमनौर जैसे क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालने की अपील किया।
■ शांतिपूर्ण वातावरण: पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
– ■ लाइसेंस प्राप्त जुलूस: बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है।
– ■ हुड़दंग और अफवाह: हुड़दंग और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
– ■नशा मुक्त वातावरण : पुलिस प्रशासन ने लोगों से नशा मुक्त वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है ।इस मौके पर एस आई राकेश झा नरेंद्र यादव हरेंद्र सिंह नर्मता कुमारी आयुष कुमार सरोज राय अरुण राय समेत पच्चास के लगभग पुलिस बल कतार में थे।

Leave a Comment