News4Bihar: मशरक के अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटनाओं ने जबरदस्त क्षति पहुंचाई है। चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में आग लगनें से दो फूसनुमा पलानी नुमा मकान जलकर राख हो गया वहीं आग बुझाने के दौरान बगल के एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी ने आर्थिक सहायता की और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि अग्नि कांड पीड़ित सुनहरी देवी पति स्व शंकर मांझी और सोना देवी पति दुलारचंद मांझी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे कि अचानक आग की लपटे उठने लगी, लोगों के चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुंचे उसी दौरान घर मे रखें गैस सिलेंडर को निकालने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से अयूब मियां का 40 वर्षीय पुत्र कौशर आलम गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं आग के विकराल रूप को देखकर मशरक और पानापुर की फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया। आग से खाने का सामान,चौकी, बिछावन, कपड़ा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। दूसरे नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। मौके पर दीपक कुमार सोनी ने बताया कि तख्त टोला गांव निवासी राकेश राम की गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे 10 कट्टा की गेहूं फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया गया मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी क्षति होती। तीसरे मामले में अरना पंचायत के छपिया गांव के मुख्य सड़क पर किराने की दुकान में आग लगनें से नगदी समेत लाखों रूपए की किराना दुकान का सामान समेत दुकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगनें से बीस हजार नगदी समेत किराना दुकान समेत उसमें रखा ढाई लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया पर उन्होंने आग लगनें की घटना को अज्ञात लोगों के द्वारा क्षति पहुचाना बताया गया। घटना 2 अप्रैल की मध्य रात्रि की बताई गई। मामले में अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया।
