रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाए रखने को एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

News4Bihar: रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली जुलूस के दौरान इलाके में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के ख्याल से एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। सारण एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजार के अलावा सभी संवेदनशील गांवों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की। साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया, कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। एसपी ग्रामीण ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कारवाई पहले ही की जा चुकी है। साथ ही, पुलिस का संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर है, ताकि जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। डीएसपी अमरनाथ ने आम लोगों से भी अपील की गई है कि वह रामनवमी त्योहार के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग नहीं मचाए। सोशल मीडिया पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, और अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के अखाड़ा का जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है, और इस मामले को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Comment