News4Bihar: इसुआपुर आज जहां लोग अपने माता-पिता को भूल जा रहे हैं, उन्हें बुढ़ापे में समय पर चाय और खाना नहीं मिल पा रहा है। जहां लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं । वही प्रखंड के टेढ़ा गांव के अभिषेक कुमार सिंह ने अपने दादा स्व राम आशीर्वाद सिंह तथा दादी स्व लालमुनि देवी के प्रतिमा का अनावरण करवाया । यूएसए में कार्यरत अभिषेक कुमार को रात्रि में स्वप्न आया की तुम्हारे दादा-दादी को रहने के लिए घर नहीं है इसलिए तुम उनके लिए घर बनावावो। इसके बाद स्वप्न टूट जाता है और अभिषेक कुमार बेचैन हो जाता है। उसी समय अपने पिता अनिल कुमार सिंह तथा माता सुजाता सिंह से फोन द्वारा दादा-दादी का घर बनाकर उनके प्राण प्रतिष्ठा कराने का आग्रह करता है। जिसे उसके माता पिता सहर्ष स्वीकार करते हुए कुछ दिनों के अंदर अपने माता-पिता का मंदिर बनवाकर उसमें अपने माता-पिता का प्रतिमा लगवा देते हैं तथा बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने माता-पिता का प्राण प्रतिष्ठा करवाते है। मौके पर प्रभावती देवी ,धनेश्वर सिंह, जयंती देवी, बृजेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह सुनील सिंह पन्नालाल सिंह ,गणेश सिंह, निभा सिंह, सुनील सिंह , छोटे सिंह ,सविता सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
