Chapra News: अभियुक्त को आवेदन प्राप्त होने के 6 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

■ सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो/वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को आवेदन प्राप्त होने के 6 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

News4Bihar:सारण जिला के साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई की विकास कुमार पिता स्वर्गीय वीर बहादुर प्रसाद ग्राम रसूलपुर चट्टी थाना रसूलपुर जिला सारण द्वारा एक महिला का अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है इस संबंध में प्रीत के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 66/25 दिनांक 16/03/2025 को धारा 75,77, 78,79, 356(2), 352 351(3), 351(4) BNS एवं 66, 67,67(ए) आईटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर आवेदन प्राप्त होने के 6 घंटे के अंदर उक्त अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है । अग्रतर विधि- सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वही अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *