■ गड़खा ब्लॉक में होली मिलन समारोह में अश्लील गीतों की भरमार .
■ अश्लील हरकत करते नजर आए प्रमुख पति .
■ वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल ,लोग कर रहे कार्रवाई की मांग.
News4Bihar/सारण: राज्य तथा जिला में अश्लील मुक्त होली को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से मुस्तैद है , परंतु फिर भी होली मिलन समारोह के नाम पर अश्लील नृत्य और गीत नजर आ रही है। बुधवार को गड़खा थाना में थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें संहार्द पूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी में विमर्श हुआ, परंतु बैठक के कुछ ही देर बाद गड़खा ब्लॉक में होली मिलन समारोह आयोजित की गई। बीडीओ और अंचल ऑफिस के बहार नर्तकियों द्वारा डांस करते नजर आ रहे हैं।यही नहीं कुछ देर बाद नर्तकियों को प्रखंड पर मुख्य कार्यालय में बुलाकर नृत्य कराया जा रहा है इस दौरान प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं कि पदाधिकारी और थाना प्रभारी के सह पर ही ऐसी कार्यक्रम की आयोजन किया गया है।