छपरा (सारण) छपरा मोंटेकर्लो कार्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता मोनू सिंह और रजनीश त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर विशाल सिंह(टेक्नो-डिपार्टमेंट),विकाश सिंह,सर्वजीत सिंह,विकाश कुमार श्रीवास्तव,देवनाथ कुमार, सुमित कुमार,आदि ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बिजली बोर्ड कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। होली मिलन समारोह में मुस्लिम समुदाय के बिजली कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और रंग गुलाल लगाने के साथ-साथ मिठाई खिलाकर व गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी
