News4Bihar/सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला बाजार पर शराब पी रहे गंगौली पंचायत के उप मुखिया सहित पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि सायं गस्ती में निकली पुलिस टीम को डोईला बाजार पर शराब पी रहे 6 लोगों पर नजर पड़ी. पुलिस के जवान दौड़कर शराब पीते हुए सभी को पकड़ लिया. जिसमें गंगौली पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार पिता मनोज सिंह, जनक राय पिता शिवनाथ राय साकिन जयथर, बबन महतो पिता राम प्रवेश महतो साकिन डोईला, हीरालाल राम पिता पथर राम साकिन लौआ,नरेश राय पिता कैलाश राय साकिन महुली,तूफान कुमार पिता त्रिभुवन सिंह साकिन गंगोई शामिल है. इन लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. छापामारी टीम में अंचलाधिकारी सतिष कुमार, अपर पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसई सुधांशु कुमार,पीएसआई महमद फिरोज,सुधांशू कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे. वही अबैध शराब बिक्रेता शिव जी राय पिता चनर राय साकिन लौआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
