News4Bihar: प्रखंड मुख्यालय इसुआपुर बाजार स्थित लाल दास मठिया के परिसर में रविवार की देर संध्या जगन्नाथ सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पुण्यतिथि सह वृहद भंडारा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन दिवसीय पुण्यतिथि को सही रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य बिंदुओं पर सदस्यों के द्वारा चर्चा किया गया। सचिव सरोज सिंह कुशवाहा तथा कोषाध्यक्ष अमीर साह ने बताया कि यह पुण्यतिथि का 37 वां वर्ष है। जिसमें 11 मार्च को अखंड रामायण पाठ,12 मार्च को महा भंडारा तथा 13 मार्च को होली मिलन के साथ रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्रीय कलाकारों के साथ आचार्य सत्येंद्र जी महाराज के द्वारा प्रवचन के कार्यक्रम को सुनिश्चित किया गया है। मौके पर पुजेरी नवल किशोर चौबे, पप्पू सर, अमीर प्रसाद, श्याम जी प्रसाद, अनिल प्रसाद, रामबाबू सिंह कुशवाहा,विक्रम सिंह, वैध उपेंद्र भगत, डॉक्टर के.के सिंह, हीरालाल महतो,दीपक कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा व अन्य थे।
