डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद।  

News4Bihar/ सारण: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष तथा ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी के दिशानिर्देश पर डीएसपी अमरनाथ के कुशल नेतृत्व में ईसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसौली गाव में शराब व्यवसाइयों के कई गुप्त स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में एक ताला बंद निर्माणाधीन महेश सिंह पिता पारस सिंह के घर से अलग अलग ब्रांड के 560.34 लिटर विदेशी शराब बरामद हुआ एवं ईसुआपुर थाना कांड संख्या 40/25 दिनाँक 27/02/25 धारा 30(A) बिहार मध निषेध उत्पाद के तहत केस दर्ज किया गया।

वही एसडीपीओ अमरनाथ ने कहा कि हम लोग सप्लाई साइड पर काम कर रहे हैं। यह भी कहा कि चारों थाना से डिमांड साइड पर भी काम हो रहा है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी मढ़ौरा-2 अमरनाथ, अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष पु०अ०नि० कमल राम, प्र०पु०अ०नि० सुधांशु कुमार, स०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, सिपाही विकास कुमार तथा चौकीदार अमरनाथ कुमार शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *