News4Bihar: 14 फरवरी 2019 के दिन सीआरपीएफ के 40 जवानों को आतंकवादी हमले में आरडीएक्स के माध्यम से गाड़ी को उड़ा दिया गया था। कई मां के बच्चे एवं कई पत्नी विधवा हो गई। पूरा देश मे इसे शहादत दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है । उन शहीदों के शहादत को याद किया जाता है इसी क्रम में आज पैगा बाजार पर शहीद जवानों के स्मृति की याद में कैंडल मार्च निकल गया । इस मार्च का नेतृत्व पूर्व मुखिया रमेश राय कर रहे थे। इस शहादत दिवस कैंडल मार्च में पैगा मित्रसेन तथा शेखपुरा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे । यह कैंडल मार्च पैगा बाजार से आरंभ होकर पैगा शेखपुरा चौक तक गया इस कैंडल मार्च में शेखपुरा पंचायत के युवा राजद जिला महासचिव नेता संतोष गुप्ता, सरपंच भारत राय पूर्व मुखिया लालबाबू राय पूर्व मुखिया रमेश राय पैगा मित्रसेन के मुखिया संजीव राय, शिक्षक सुरेश बारी, शिक्षक बसंत कुमार, प्रकाश साह, जन सुराज किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष महेश राय, अब्बास अंसारी सैकड़ो की संख्या में युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद।
