इसुआपुर पुलिस ने शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

News4Bihar/सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव से पिछले महीने 600 लीटर स्प्रिट पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था, लेकिन उस धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। वहीं बुधवार की रात्रि तरैया थाना की सहायता से तरैया थाना क्षेत्र के देवरियां गांव में छापेमारी कर इसमें संलिप्त गेम नट का पुत्र अमरजीत नट तथा दूसरा ढ़ला नट का पुत्र मैनेजर नट बताया जाता है। जिसको गिरफ्तार कर इसुआपुर थाना लाया गया। जहां से गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल राम, एस आई प्रशंसा कुमारी तथा पुलिस बल थी।

Leave a Comment