इसुआपुर के चांदपुरा में संत रविदास जयंती के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में संत रविदास जयंती के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जन प्रतिनिधियों को व्यवस्थापक राकेश कुमार राम के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्चा सिंह तथा संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीता देवी के गाए भजन न हा इल मानव हो जाई चंगा से किया गया।

वहीं पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने संत रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास का जन्म 14 वीं सदी में हुआ था। उस समय समाज में छुआछूत छोटा बड़ा का भेदभाव था। उन्होंने उससे ऊपर उठकर भक्ति से लगाव और कर्म से लगाव रखा। उस समय दलित समाज से लोगों की नफरत थी जिसको भक्ति के मार्ग से जोड़कर लोगों को एक साथ में चलना है इसकी प्रेरणा संत रविदास ने दिया। वहीं उन्होंने कहा था कि सबके अंदर प्रभु है, चाहे नर हो या नारी ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र प्रभु की है रचना सारी। कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, राकेश कुमार राम, कुमार शिवम, अजय राय, रानी देवी, सतन राम, मदन राम, सत्यनारायण राम, कपिल देव राम, तपेश्वर राम, गौतम राम, सकलदेव राम व अन्य थे

Leave a Comment