Chapra News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक

■ सोनपुर आयोजना क्षेत्र में बगैर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार से नक्शा की स्वीकृति एवं बगैर रेरा से निबंधन प्राप्त किये बहुत सारी कंपनियों द्वारा की जा रही है जमीन की खरीद-बिक्री.

■ आम लोगों से अपील कि ऐसे जमीन की खरीद-बिक्री से बचें.

News4Bihar / सारण: जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के जीआईएस आधारित मास्टर प्लान के इनसेप्शन रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई। जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी क्रिएटिव सर्कल, नागपुर के प्रतिनिधि द्वारा सोनपुर आयोजना क्षेत्र के आगामी 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा की प्रस्तुती दी गई।

सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार हेतु मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार को नगर विकास विभाग को यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

इस क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियों द्वारा बोर्ड लगाकर जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके लिए ना तो आयोजना क्षेत्र से नक्शा की स्वीकृति ली गई है, न ही रेरा से निबंधन कराया गया है। आम लोगों से अपील है कि ऐसी जमीन की खरीद-बिक्री से बचें। इस क्षेत्र के विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की संरचना का निर्माण बगैर विधिवत स्वीकृति के किया जाना उचित नहीं है। इसलिए आम जनों से अपील है कि किसी भी बहकावे में आकर जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करें।

बैठक में अपर समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, कंसल्टेंट प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment