Chapra News: मशरक में फरार दो वारंटी के घर पुलिस ने किया कुर्की जप्ती

News4Bihar / सारण:थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में दो फरार के विरुद्ध कुर्की जप्ती की। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बहरौली गांव निवासी हेमनारायण राय और सुंदर पति देवी के विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जप्ती का आदेश दे रखा था। इसको कुर्की जब्ती की कारवाई को पूरी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 280/95 में दोनों फरार चल रहे थे। जिसको लेकर न्यायालय ने उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती का वारंट जारी कर रखा था। वारंट जारी होने के बाद भी समर्पण नहीं किया था। जिसके बाद कुर्की जप्ती का आदेश न्यायालय ने दिया। पुलिस के इस तरह की कार्रवाई से फरार चल रहे वारंटियों में भय ब्याप्त हो गया है।

Leave a Comment