Chapra News: मशरक पुलिस ने गुंडा परेड का किया आयोजन

News4Bihar/सारण: मशरक थाना परिसर में रविवार को गुंडा परेड का आयोजन किया गया। अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के उपस्थिति में शुरू हुए गुंडा परेड में पंजी में शामिल थाना क्षेत्र के दर्जनों आरोपित शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दागी व्यक्तियों को सही तरीके से जीवन जीने की सलाह दी। उन्हें बताया गया है अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया भी जा सकता है। वहीं उन्होंने उपस्थित चौकीदारों को गुंडा पंजी में शामिल आरोपितों पर नजर रखने व न्यायालय से जारी 107 और 110 की नोटिस का तामिला कराने का निर्देश दिया।

Leave a Comment