इसुआपुर के बंगरा शिव मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे सारण डीएम और एसपी.

News4Bihar : ईसुआपुर थाना क्षेत्र के भकुरा भिठी- शिवगंज मुख्य सड़क के बंगरा गांव स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना का निरीक्षण करने सारण के डीएम अमन समीर और सारण एसपी डॉ कुमार आशीष भी शनिवार को घटनास्थल पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। वहीं स्थिति से अवगत हो अज्ञात असामाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। मालूम हो कि बंगरा गांव स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग तथा अन्य मूर्तियों को शुक्रवार को असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया था। लोगों ने डीएम और एसपी से कहा कि इस तरह की धार्मिक स्थल के साथ तोड़फोड़ की घटना पहले कभी नहीं हुई थी। वहीं डीएम ने लोगों से कहा कि यह मंदिर अगर ट्रस्ट के माध्यम से बनाया गया होता तो इसकी घेराबंदी करा दी जाती। जिससे असमाजिक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित हो जाता। घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। इस मौके पर स्थानीय रामचौरा पंचायत के मुखिया संजय रजक, नितेश सिंह, पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी, चंद्रिका राय, संजय सिंह कुशवाहा, स्थानीय सरपंच पति विजय सिंह, देव कुमार मांझी, रमन श्रीवास्तव, भीम कुमार, उदय सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग थे ।

Leave a Comment