सारण: भेल्दी थाना में रखी हुई देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण स्थानीय थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के उपस्थिति में किया गया.इस कार्य में अमनौर अंचल अधिकारी अजय कुमार भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
वहीं अंचल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कई दिनों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद कर थाना में रखी हुई थी. जो अपर समाहर्ता के आदेश अनुसार देसी एवं विदेशी शराब लगभग 1192 लीटर jcb के माध्यम से विनष्ट किया गया.