Saran:विद्यालयों से चोरी हुई चावल,भेल्दी पुलिस ने की बरामद. 

सारण: बताते चले की ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं इसका फायदा चोर लगातार उठाते नजर आते हैं इसी क्रम में 25 दिसंबर को मध्य विद्यालय हकमा जो की कोरेया पंचायत में है वहीं प्राथमिक विद्यालय तरवार इन दोनों विद्यालयों से लगभग 26 बोर चावल की चोरी हुई थी और दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था आवेदन के संज्ञान में लेते हुए भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने टीम के गठित पता लगाने पर तरैया थाना क्षेत्र में चावल के साथ एक पिकअप गाड़ी पर बरामद की गई साथ ही दो अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त मोतिहारी के बताए जा रहे हैं जिसमें धनंजय कुमार पिता सुखारी सहनी ग्राम सतरघाट ठेकहा थाना केसरिया वहीं दूसरे व्यक्ति भोला राय पिता शंभू राय ग्राम खजुरिया डुमरी घाट दोनों चावल चोर को भेल्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Leave a Comment