पैक्स चुनाव में अमनौर के 54 बूथों पर 51 प्रतिशत मतदान हुआ

News4Bihar: अमनौर प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों में आयोजित पैक्स चुनाव शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।मतदान सात बजे से प्रारम्भ होकर पांच बजे तक हुआ ।बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 पंचायतों में 54 बूथों पर लगभग 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।प्रखंड में 18 पंचायत है।जिसमे 15 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष व प्रबन्धक कार्यकारी सदस्य का चुनाव हुआ।पैक्स अध्यक्ष पद पर 51 प्रत्यासी तथा 232 प्रबन्धक कार्यकारी सदस्य चुनाव में अपना भाग आजमाए हुए थे।जिसमे कुल 33764 मतदाता थे।मनोरपुर झखरी पंचायत में एक ही उमीदवार होने के कारण चुनाव नही हुआ वही कोरेया मदारपुर पंचायत में कार्यकाल पूर्ण नही होने की वजह से चुनाव नही हुआ।
इस चुनाव में मतदाताओ का काफी क्रेज रहा क्योकि जेनरल रूप सभी मतदाता नही थे।उमीदवार एक एक मतदाताओ को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नही छोरे।हर हथगंडा अपनाए।मतदाता सुबह से ही अपने अपने बूथों पर मतदान के लिए लम्बी कतार में खड़े दिखे।हर पंचायत के एक एक बिद्यालयो को बूथ बनाया गया था।एक बूथ पर चार से पांच अलग अलग बूथ थे।जिसकारण हर बूथ पर मतदाताओ की संख्या काफी दिखी।हर बूथ पर सुरक्षा कर्मी काफी मुस्तैदी से लगे हुए थे।जिससे मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment