पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल ,रेफर

न्यूज4बिहार/ नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए.घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के रामपुर कला में भर्ती कराया गया.घायल युवक की पहचान पिठौरी गांव निवासी अखिलेश भगत का पुत्र रविशंकर कुमार तथा पीयूष कुमार के रूप में हुई है.वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार राज ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया.घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दोनों युवक छपरा से अपने घर आ रहे थे तभी पीकअप में अनियंत्रित होकर पीछे से ठोकर मार दिए जिससे दोनों युवक गिरकर घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पर खैरा थाना के पुलिसकर्मी स्थल पर पहुंचकर बाइक और पिकअप दोनो जब्त कर ली.

Leave a Comment