जमीनी विवाद को लेकर हुए मार – पीट में एक घायल छपरा रेफर

न्यूज4बिहार:अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित खोरी पाकर गोविंद गांव में सोमवार को हुए आपसी जमीनी विवाद में एक ब्यक्ति को मारपीट कर किया घायल।घायल ब्यक्ति इसी गांव के मनोज कुमार सिंह ड्राइवर बताया जाता है।जिनक प्राथमिक उपचार पीएचसी अमनौर में कराया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर इन्हें पटना रेफर कर दिया।घायल मनोज सिंह की पत्नी बबिता देवी ने थाना में एक लिखित शिकायत कर एक महिला समेत तीन ब्यक्ति को आरोपित किया है।इनका आरोप है कि मेरे पतिअपने पटीदार से हिस्से के जमीन मांगने गए।चन्दन सिंह समेत सभी रड पत्थर से हमला कर दिया।जिससे उनका सर फट गया वे बुरी तरह घायल हो गए।

Leave a Comment