विश्वेश्वर दयाल सिन्हा मेमोरियल महिला कॉलेज छपरा के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

छपरा: सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, के विश्वेश्वर दयाल सिन्हा मेमोरियल महिला कॉलेज, छपरा के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली प्रारंभ होते समय कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रोफेसर हरीशचंद्र भी मौजूद थे। रैली को संबोधित करते हुए प्रो हरिश्चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ रहेगा भारत, तो समृद्ध रहेगा भारत।हम सब की एक मिशाल ,स्वच्छता है हमारी पहचान। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोरंजन कुमार और एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवलेश कुमार सिंह ने सभी लोग से अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा की जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वास्थ्य रहेंगे। इस कार्यक्रम में सलोनी ,सिमरन,मनीशा,रिंकी,रचना,अंजलि,नेहा,आरती,प्रियंका,गरिमा, संजना ,महिप,मोहन,बिनोद पांडे,आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment