Isuapur में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता

इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली गांव के ओम प्रकाश सिंह के घर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के जाने माने लोक गायक तथा भजन गजल सम्राट मनन गिरी मधुकर के गाए गीतों पर दर्शक झूम उठे .पब्लिक न्यूज़ चैनल के पत्रकार राकेश कुमार सिंह के दादी तथा डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ,केशव सिंह की माता सुथरा कुंवर के श्राद्ध कार्यक्रम में आए भजन सम्राट मनन गिरी मधुकर ने अपने गीतों से श्रोताओं को रोने पर विवश कर दिया. पंडित गोपाल जी तिवारी के लिखे गीत उड़ गइले सुगना पिंजरा धह धह जरेला पर श्रोता अपने आंखों से आंसू को रोक नहीं सके.आगन्तुकों ने सुथरा कुँवर की चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रधांजलि अर्पित की. मौके पर पत्रकार राकेश सिंह, ग्रीन सिंह, न्यूज़4बिहार से धर्मेंद्र कुमार, जागते रहो के पंकज सिंह, पत्रकार प्रकाश सिंह,बिपिन कुमार मिश्रा, विशाल कुमार, संतोष गुप्ता,प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव जीला पार्षद छविनाथ सिंह मुखिया धनंजय पांडे,अजय साह पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह,नागेंद्र तिवारी थानाध्यक्ष कमल कुमार राम,डॉ अमरेश कुमार,डॉ प्रतीक सिंह, बीडीसी हरेराम राम,श्याम प्रसाद सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *