भारत बंदी का दिखा असर,अमनौर बाजार मे आवागमन भी रहा बाधित।

अमनौर (सारण) एससी /एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने सम्बन्धी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को तमाम एससी एसटी बहुजन वर्ग के लोग सड़क पर उतर अमनौर बाजार में जमकर प्रदर्शन किया।आंदोलनकारी एच आर कॉलेज के निकट एकत्रित होकर पहले पूरे बाजार का मार्च किया फिर अमनौर चौक के चारो तरफ बाइक लगाकर सड़क जाम कर दिया। चौक के पास आगजनी कर केंद्र सरकार व आर एस एस प्रमुख के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे।प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाओ की काफी संख्या थी।आंदोलन करियो का कहना है कि आरक्षण हमारा संबैधानिक अधिकार है।केंद्र सरकार कोटा में कोटा लाकर आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है।नियुक्तियों में आरक्षण समाप्त की जा रही है।दलितों पिछड़ो को फंसाया जा रहा है।आईएएस पास किए बिना आर एस एस के लोग उच्चतम पद पर विराजमान हो रहे है।इस मौके पर मुख्यरूप से बसपा नेता अर्जुन राम, पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा, सरपंच रणधीर कुमार, पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम, मुखिया सत्येंद्र राम, अरविंद राम, देवेंद्र राम, राजेन्द्र राम, मनसाद आलम, पूर्व जिला परिषद विक्रमा दित्य,मदन राम समेत भारी संख्या में आंदोलन कारी शामिल थे। वही सुरक्षा को लेकर अमनौर सीओ, अमनौर थाना प्रभारी मोo जफरुदीन अंसारी दल बल के साथ मौजूद थे।

Leave a Comment