इसुआपुर अंचल में स्पेशल सर्वे का काम शुरू

न्यूज4बिहार/ छपरा: इसुआपुर अंचल के बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी संजय भारती के द्वारा तीन पंचायतों इसुआपुर, निपनिया तथा केरवां में ग्राम सभा के माध्यम से स्पेशल सर्वे की जानकारी शिविर लगा कर दी गई। वही बंदोबस्त पदाधिकारी के निर्देशन में सभी व्यक्तियों को सूचित किया गया कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रतिनियुक्त कोई व्यक्ति ग्राम सीमा भूखंडों की पहचान के लिए प्रवेश कर सकता है तथा पैमाइश के दौरान वृक्षों जंगलों हरे फसलों को हटाने में सहयोग करें। किसी प्रकार का अर्चन या बाधा उत्पन्न नहीं करें। वहीं उपस्थित ग्रामीणों को स्पेशल सर्वे के बारे में बताया व समझाया गया तथा इससे होने वाले फायदे भी बताए गए। वही स्व घोषणा प्रपत्र, वंशावली प्रपत्र, किस्तवार प्रपत्र, खानापूरी प्रपत्र के साथ और प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं लोगों को स्पेशल सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि अब जीवित व्यक्ति के नाम से जमीन का खाता खतियान खुलेगा तथा भौगोलिक मैप बनेगा। यह प्रक्रिया सारे पंचायत में सुचारू रूप से चलाया जाएगा। ताकि सभी लोगो को इसकी जानकारी हो सके। निपनिया पंचायत भवन पर मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय तथा अन्य ग्रामीण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *