Search
Close this search box.

मशरक में खुला पौधा बिक्री काउंटर, 10रूपये मिलेगा पौधा

■संतोष कुमार/मशरक(सारण): बृहस्पतिवार को मशरक वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मशरक प्रखण्ड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के सामने अस्थाई पौधा बिक्री काउंटर का विधिवत उद्घाटन सीओ मशरक सुमंत कुमार एवं वनो के क्षेत्र पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर एवं किसानों से पौधा बेच कर किया। प्रभारी फौरेस्टर फरहान के अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर रमन सिंह भी उपस्थित रहे। रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा किअस्थाई पौधा बिक्री काउंटर में काष्ठ एवं फलदार दोनो प्रजाति के पौधे आम जनता को 10 रुपया प्रति पौधा के दर से उपलब्ध कराया जा रहा है इस मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता तथा अंचलाधिकारी मशरक सुमंत कुमार भी मौजूद थे। इस पौधा बिक्री काउंटर के साथ साथ कृषि वानिकी सूचना शिविर भी लगाया गया है। सीओ सुमंत कुमार ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि पौधारोपण से एक तरफ जहा किसान को आमदनी का श्रोत बढेगा वही पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा। ऊन्होने किसानों को कृषि वानिकी योजना के फायदे को भी समझाया। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि कृषि वानिकी योजना किसानों के आमदनी का बहुत अच्छा साधन है जिसमे किसानों को 10 रुपया पौधा दे कर 3 सालो बाद 50% से अधिक उत्तरजीविता होने पर 6 गुना मुनाफा दिया जाता है ।

इस योजना से पौधे लेने हेतु अस्थाई पौधा बिक्री काउंटर से कृषि वानिकी फॉर्म ले कर पौधा लिया जा सकता है। साथ की वन विभाग के किसी भी कार्यालय से भी फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Comment