इसुआपुर में जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निपटारा

News4Bihar/ Saran:इसुआपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था। उसमें दो मामले आए, जिसको आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। ‘पहला मामला दरवां गांव के अनवरी खातून तथा मैनुद्दीन के बीच का था। वहीं दूसरा मामला सढवारा गांव के चंदन कुमार सिन्हा तथा संजय प्रसाद श्रीवास्तव के बीच वर्षों से लंबित जमीनी विवाद को सुलझा लिया गया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी पूजा राय, राजस्व कर्मचारी बृजनंदन सहाय तथा एएसआइ मुकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *