बकरीद को लेकर क्षेत्र में पुलिस की रहेगी पूर्ण चौकसी,आपसी सौहार्द के साथ मनाए बकरीद

News4Bihar: अमनौर थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्यरूप से अंचलाधिकारी अजय कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि शिक्षाविद सामाजिक गण्यमान लोग शामिल हुए।जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने किया।सीओ अजय कुमार ने बकरीद पर्व को लेकर शांति पूर्ण और भाई चारे के माहौल में मनाने का अपील किया।उपस्थित लोगों ने पर्व को लेकर अपना अपना बिचार ब्यक्त किया।कहा हमलोगों का भाईचारा अटूट है।आपसी सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाया जाय थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने लोगो से अपील किया।उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर जगह जगह चौक चौराहे गांव कस्बो में पुलिस की चौकसी रहेगी।किसी तरह की हुड़दंग नशापान करते हुए पकड़े जाने पर किसी कीमत पर बक्सा नही जायेगा।असमाजिक तत्वों पर बिशेष नजर रखी जायेगी।आम जनों से अपील किया कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने की बात कही।इस मौके पर जिला पार्षद आलोक राय मुखिया पति सरोज मांझी पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा बासपा नेता अर्जुन राम मनोज राम पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय राजद नेता बिजय बिधार्थी पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम ललन कुशवाहा लाल महमद आकाश यादव असलम आलम नबीन पूरी मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *