पानापूर प्रखंड कार्यालय एवं सीएचसी के पीछे झाड़ियों में लगी आग

  • खराब पड़ा एम्बुलेंस जलकर राख ।
  • चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू ।

News4Bihar/सारण :पानापुर प्रखंड कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित झाड़ियों में शनिवार को अचानक आग लग गयी । अगलगी की इस घटना में सीएचसी के पीछे खराब पड़ा एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गया वही प्रखंड कार्यालय के पीछे बेकार पड़ा एक चारपहिया वाहन भी जलकर राख हो गया । बताया जाता है कि सुबह करीब दस बजे सीएचसी के पीछे स्थित झाड़ियों मे आग लग गयी एवं तेज हवा के कारण इसने विकराल रूप धारण कर लिया आग की विभीषिका देख सीएचसी में भर्ती दो मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकाल लिया वही एम्बुलेंस को हटा दिया । सूचना के बाद स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची लेकिन आग बुझाने में वह असमर्थ दिखी जिसके बाद तरैया एवं मशरक थाने से अग्निशमन विभाग की गाड़ी मंगानी पड़ी।बताया जाता है कि तीन गाड़ियों के सहारे आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया था लेकिन तेज हवा के कारण आग ने एक बार फिर रंग दिखाया और तेजी से फैलने लगा।आग की विभीषिका देख मढ़ौरा से अग्निशमन की बड़ी गाड़ी मंगानी पड़ी तब जाकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *