लोकसभा आम निर्वाचन में अवैध कैश एवं वस्तुओं के परिवहन एवं लेनदेन पर नजर रख रही है फ्लाइंग स्क्वाड की 39 टीम।

लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर अवैध कैश, मादक पदार्थ एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के परिवहन एवं लेनदेन पर नजर बनाये रखने हेतु सारण जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है।

विधानसभा वार एकमा में 3, छपरा में 4, मांझी में 6, बनियापुरपुर में 4, अमनौर में 4, तरैया में 3, मढ़ौरा में 4, गरखा में 3, परसा में 3 तथा सोनपुर में 5 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है।

प्रत्येक फ्लाइंग स्क्वाड में दंडाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं मद्य निषेध के पदाधिकारी शामिल हैं।

फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा संबद्ध क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये अलग-अलग स्थलों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बुधवार को सभी फ्लाइंग स्क्वाड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके दायित्वों के बारे में स्पष्ट शब्दों में बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *