न्यूज4बिहार/सारण: मढ़ौरा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। डीएसपी नरेश पासवान ने जनता के साथ पुलिस का विश्वास मज़बूत रहे इसके लिए पंच प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत शपथ दिलाई। इस अवसर डीएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करे इसके लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। जिसके तहत शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर वादी को प्रति उपलब्ध कराना, महिला अपराध की शिकायतों को गंभीरता से महिला पुलिस अधिकारी से जांच कराना, संवेदनशील मामलों में सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल, सक्रिय अपराधियों पर नजर रखना, गांव मुहल्ले में अपराध सर्वेक्षण आदि कराया जाना शमिल हैं। वहीं श्री पासवान ने कहा कि पुलिस को कार्य निपटारा के लिए भी नियत समय की पाबंदी लगाई गई हैं, ताकि लोगों को न्याय मिल सके। जिसमें क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की गिरफ़्तारी, 30दिन में जांच, 75 दिन में अनुसंधान, 20 मिनट के अंदर 112 डायल पर पहुंचना, 20दिन में न्यायालय से सम्मन वारंट लेना ज़रुरी क़िया गया है।