लग्जरी कार से पुलिस ने देसी व अंग्रेजी शराब किया बरामद

संवाददाता (अमनौर) – भेल्दी थाने के समीप वाहन जांच कर रही पुलिस पर शराब से लदी कार के चालक ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. इस दौरान भेल्दी थानाध्यक्ष समेत एक ग्रामीण इस घटना में घायल हो गए.हमला कर भाग रहे कार को पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा कर चालक व एक अन्य कारोबारी के साथ पकड़ लिया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा की तरफ से टोयोटा कंपनी की एक लग्जरी कार में भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब लादकर कारोबारी गड़खा होते हुए सोनहो के तरफ जा रहे हैं.जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ थाने के समीप बैरियर लगाकर प्रत्येक वाहनों की जांच में जुट गए.इसी दौरान उक्त कार थाने के बैरियर के समीप पहुंची तब उसके चालक ने बैरियर में जबरदस्त ठोकर मार कर आगे बढ़ने लगा. आगे पुलिस की गाड़ी लगी थी उसमें भी उसने ठोकर मार दिया.थानाध्यक्ष ने कार को रोकना चाहा जिसके बाद चालक उनको भी कुचलने के नीयत से उनकी तरफ तेज गति से मारना चाहा मगर उन्होंने दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई इसमें उन्हें चोट लगी.इस दौरान एनएच किनारे खड़े अरना गांव निवासी हरेंद्र राय को कार से ठोकर लग गई.पुलिस पर हमला कर भाग रहे चालक को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष तत्काल दलबल के साथ उसका पीछा करने लगे. इस दौरान चालक कई ग्रामीण रास्तों से पुलिस को छकाते हुए करीब तीन किलोमीटर दूर पैगा बाजार के समीप पकड़ाया.पुलिस की कई गाड़ियां उसे खरीदने के लिए पीछा कर रही थी।कार से 200 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं ब्लैक लेबल, रेड लेबल, ब्लेंडर्स प्राइड, टीचर्स, वैलेंटाइन जैसे महंगे ब्रांड के दर्जनों शराब की बोतले बरामद किया गया है. कार में सवार चालक व एक अन्य पुलिस ने मौके से घर दबोचा है. अब पुलिस दोनों को पकड़कर शराब माफियाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *