भोरहा की टीम ने कोंध की टीम को हराया ।

न्यूज4बिहार(सारण)प्रखंड के हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के खेल मैदान पर चल रहे मथुरा बाबा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच गुरुवार को महाकाल क्रिकेट क्लब भोरहा एवं एसएस क्रिकेट क्लब कोंध की टीमो के बीच खेला गया .इस मैच का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सह जनसुराज के जिला अभियान समिति के सहसंयोजक डॉ. अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने फीता काटकर किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है .उन्होंने दोनो टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें बधाई दी .इस मुकाबले में भोरहा की टीम ने कोंध की टीम को 62 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया . पहले बल्लेबाजी करते हुए भोरहा की टीम ने 158 रन बनाए .वही जवाबी पारी खेलते हुए कोंध की पूरी टीम मात्र 96 रनों पर सिमट गयी .इस मौके पर मोनू सिंह ,राजन सिंह ,टिंकू सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment