असमाजिक तत्वों ने बंद पड़ी एक आइसक्रीम फैक्ट्री में लगाई आग

न्यूज4बिहार : अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव में बंद पड़ी एक आइस्क्रिक फैक्ट्री में बीते रात्री कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया।आग लगने से झोपड़ीनुमा फैक्ट्री धु धु कर जलने लगा।आग की लफक देख आस पास के लोगो ने हो हल्ला किया।लोगो की आवाज को सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुँच आग पर काबू की कोशिश किया लेकिन सफल नही हो पाए।झोपड़ी नुमा फैक्ट्री जलकर पूर्ण रूप से राख हो गई।घटना को सुन अमनौर पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।अमनौर हरनारायण पीड़ित फैक्ट्री मालिक महेश पूरी ने बताया कि मैं अपने भाई के पास सोया हुआ था।लोगो की सूचना पर वहां पहुँचा तो देखा झोपड़ी धु धु कर जल रहा है।इन्होंने बताया कि आग लगने से उपस्कर मसीन वर्तन समेत लाखो की समाप्ति जलने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *