सरकार के शराब बंदी के पक्ष में उतरे पत्रकार संघ,जन जन जगरूकता अभियान चलाने का लिया निर्णय

न्यूज4बिहार: अमनौर प्रखण्ड के पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में समाजसेवी व पत्रकारों की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी प्रियरंजन सिंह युवराज ने किया।इस बैठक में समाजसेवी व पत्रकारों ने शराब बंदी के सफल योजना को जन जन तक पहुचाने में जागरूकता अभियान शुरू करने पर चर्चा किया।इसके लिए एक कमिटी गठित किया गया।जिसका अध्यक्ष पत्रकार बिमल कुमार सिंह सचिव पंकज मिश्रा कोषाध्यक्ष प्रभात सिंह संयोजक राकेश सिंह समेत ग्यारह सदस्यीय कमिटी के चयन किया गया।चयनित सदस्यों को प्रियरंजन सिंह युवराज ने माला पहनाकर उनको समानित किया।
सदस्यों ने एक साथ निर्णय लिया कि सरकार के शराब बंदी कानून को हमलोग सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित है।शराब शरीर ही नही हमारे संस्कृर्ति ब्यवहार समाज के हर कृतित्व को खत्म कर देता है।प्रियरंजन सिंह युवराज विमल सिंह प्रभात सिंह ने कहा कि शराब बंदी के पक्ष में हमलोग गांव गांव जाकर नुकर सभा कर लोगो को शराब बंदी के पक्ष में जागरूक करेंगे।शराब बिक्री करने वाले पीने वालों के बिरुद्ध अभियान चलाकर कानूनी सजा दिलाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर पत्रकार आनंद कुमार अनिल शर्मा राणा प्रताप सिंह करन सिंह राजू साह समेत दर्जनों बुद्धिजीवी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *