अमनौर मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई प्रशिक्षण

अमनौर(सारण)जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखण्ड के सभागार भवन में बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन बीसीओ जितेंद्र कुमार भीएल डव्लू रत्नेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।बीएलओ पंकज लाठवर ने मतदाता सूची का बिशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2024 को लेकर विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 होना है।इसके बाद छूटे 18 से 19 वर्ष के युवाओं को दिनांक 28 व 29 अक्टूबर 2023 दिनांक 25 व 26 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाकर नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने का निर्देश दिया गया।जिस मतदाताओ को मतदाता सूची में नाम नही है वे फार्म छः भरेंगे नाम सुधार के लिए फार्म आठ तथा नाम विलोपित के लिए फार्म सात फार्म बिशेष कैम्प के माध्यम से भरा जाएगा।मतदाता सूची में पी डव्लू डी मतदाताओ को करने के साथ लिंगानुपात ठीक करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर प्रभात सिंह मो रिजवान हरेश्वर सिंह सतीश राम उमेश साह जितेश्वर प्रसाद नीरज कुमार मो तारिक अनवर संजय सिंह समेत सैकड़ो बीएलओ उपस्थित थे।

Leave a Comment