न्यूज4बिहार/सारण: मढ़ौरा के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर प्रांगण तक जाने वाले संपर्क पथ का निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा आरंभ कर दिया गया है। यह रोड पिछले काफी समय से जर्जर था। जिस कारण माता के दरबार तक जाने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी। जिसे देखते हुए मंदिर समिति की पदेन अध्यक्ष एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने उक्त रोड निर्माण के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्यपार्षद से पहल की थी। जिसके बाद नगर पंचायत की मुख्यपार्षद रूबी सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन ने इस आवश्यक कार्य मे रुची लेते हुए इस रोड की पीसीसी ढलाई कराना शुरू कराया है। इस रोड का नव निर्माण हो जाने से यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तों को माता के दरबार तक आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।