खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

न्यूज4बिहार/छपरा 23 सितम्बर : आज लगातार तीसरे दिन भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। आज जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौनाचक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।
वही जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *