छपरा के अमनौर में आई बरात में हुई जमकर मारपीट.कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, गाड़ी के निचे छिपकर दूल्हे ने बचाई अपनी जान

छपरा के अमनौर में आई बरात में हुई जमकर मारपीट.कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, गाड़ी के निचे छिपकर दूल्हे ने बचाई अपनी जान.

अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाईपास रोड में आमनौर हरनारायण गांव में आई मे जमकर मारपीट हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय मनचलो ने बारतियों पर हमला कर दिया और कई गाड़ियों के शीशा भी फोड़ दिया. इस मामले मे दूल्हा ने बताया की द्वार पूजा होने के बाद कुछ बराती लड़की वाले के घर पर ही खाना खाने के लिए रुक गए और बाकि दस से बीस बाराती समेत दूल्हा जहाँ बारात को ठहराया गया था वहाँ चले आये. जिसके कुछ देर बाद वहाँ बीस पचचीस की संख्या मे कुछ लोग आये और अचानक ही बारात मे उपस्थित लोगो को पीटना शुरू कर दिया तथा वहाँ पर ख़डी हुई गाड़ियों के शीशा तोड़ डाला. जिसके बाद सभी लोग इधर उधर भागने लगे. वही शादी करने आये दूल्हा भी गाड़ी के नीचे छुप कर अपनी जान बचाया. मामले की जानकारी मिलने पर लड़की पक्ष के लोग मौक़े पर पहुँचे तबतक सभी लोग वहाँ से भाग चुके थे. जिसके बाद सुचना मिलने पर अमनौर पुलिस मौक़े पर पहुँच मामले की जाँच मे जुट गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *