न्यूज4बिहार (सारण) : मशरक डाकबंगला चौंक के पास रुपये निकासी के दौरान एटीएम में मौजूद अज्ञात दो व्यक्ति ने कार्ड की हेराफेरी कर 40 हजार रुपए की निकासी कर ली। मामले में बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी शिक्षक नागेंद्र माँझी ने बताया कि घटना डाकबंगला चौंक के पास चंदन किराना स्टोर के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी खर्च के लिए एटीएम में पैसे की निकासी करने गया था, जहां पहले से दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने राशि निकालने की बात कह हेराफेरी कर एटीएम अपने हाथ में ले लिया और दूसरा एटीएम मुझे दे दिया और मैं वापस आ गया। वही थोड़ी ही देर में उसके खाते से 40 हजार रूपये निकाल लेने की मैसेज मेरे मोबाइल पर आया तो मैंने अपना एटीएम चेक किया तो वह मेरा नही था, तो मैं भागा भागा स्टेट बैंक के चैनपुर शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया। धोखाधड़ी के शिकार शिक्षक ने थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।