News4Bihar:अमनौर थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अमनौर सी ओ मृत्युंजय कुमार ने किया । इस बैठक मे नौचेतन समिति लखना,रामजानकी सेवा समिति ढोरलाही नारापर,रामजानकी शोभा यात्रा रसूलपुर,फिरोजपुर के तमाम लोग उपस्थित हुए। अमनौर सी ओ मृत्युंजय कुमार ने कहा रामनवमी एक महान पर्व है जिसे हम सभी को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है । आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाने की जरूरत है ताकि शांति का माहौल बना रहे । आगे उन्होंने कहा की प्रत्येक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है.हमें इसी परंपरा को कायम रखना है । सभी समिति के लोगो को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा की आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पर्व के दौरान पुलिस की निगरानी प्रत्येक जगहों पर होगी.किसी भी तरह की अनहोनी की तत्काल सूचना देने की अपील की ताकि इस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर पूर्व मुखिया लालबाबू राय ,समाजसेवी रामप्रवेश महतो, मयंक कुमार सिंह,मनीष विशाल,अंकित कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह पूर्व मुखिया कैतुका लच्छी सहित कई लोग उपस्थित थे ।