अमनौर पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज़ को किया गिरफ्तार।

अमनौर(सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव, टोले में छापेमारी कर पुलिस ने दो धंधेबाजों के साथ भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज़ अमनौर अगुआंन गांव के सुरेंद्र महतो व किशुन नट बताया जाता है।शराब बेचने व भंडारण करने के विरुद्ध दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।इन्हने बताया कि पुलिस रात्री में गस्ती व छापेमारी करने को निकली थी।इसी दौरान नहर के पास झोला में लेकर शराब बिक्री करते हुए देखा।सभी पुलिस को देख फरार हो गए।दोनों धंधेबाज़ पुलिस के हाथों लग गए।सुरेंद्र महतो के पास से 376.8लीटर शराब तो किसुन नट के पास से 18 लीटर देशी शराब बरामद की है।पुलिस ने सभी को गांव गांव घूम घूम कर आगाह भी करने में लगी है कि बिहार में शराब बंदी है।अगर धंधेबाजों द्वारा शराब बेची जा रही है वह सब विशाक्त है।सेवन करने से जान जा सकती है।अगर इस तरह की कोई खबर हो तो पुलिस को अवश्य बताए।

Leave a Comment