अमनौर(सरण)स्थानीय थाना क्षेत्र के हाई स्कूल अमनौर के परिसर में महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान भारत वर्ष के सत्र 2022 का छह दिवसीय वार्षिक परीक्षा हुआ प्रारम्भ।शनिवार को आयोजित परीक्षा में प्रथम दिन लगभग क्षेत्र के सैकड़ो छात्र छात्राएं भाग लिया।संस्थान के निदेशक राजेश कुमार के सफल निर्देशन में परीक्षा शुरू हुआ।प्रथम दिन योग परिचय एवं दर्शन विषय का परीक्षा छात्रों ने दिया।इस सेंटर के विभागीय निदेशक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि योग से रोग दूर होता है।भारत सरकार से यह मान्यता प्राप्त संस्था है।इस से जुड़कर बच्चे का भविष्य उज्जवल होगा।इसके साथ निरंतर योग करने से शारीरिक ढाचा मजबूत होती है।लोग हर बीमारी से मुक्त हो जाते है।इस मौके पर रवि कांत सिंह,ऋतिक सिंह,बिनोद सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।