हरिहरनाथ मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया तुलसी विवाह 

न्यूज4बिहार/सोनपुर :बाबा हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में यहां के वरिष्ठ पुजारी पंडित पी भारद्वाज मद्रासी बाबा के नेतृत्व में शनिवार को तुलसी विवाह का भव्य कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर तुलसी विवाह के देखने के लिए हाजीपुर, सोनपुर सहित पटना आदि जगह से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । इस मौके पर मद्रासी बाबा ने तुलसी विवाह का सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि हरिहर नाथ मंदिर में पिछले 10 वर्षों से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह में शिरकत करने वालों को साक्षात भगवान दर्शन देते हैं। महिला एवं पुरुषों ने इस मौके पर तुलसी का पौधा लगाकर भगवान विष्णु और तुलसी को नमन किया और तुलसी के वृक्ष को फूल माला, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि से सृंगार करते हुए सभी व्रतधारियों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया । मद्रासी बाबा ने बताया कि इस दिन तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु जी की कृपा तो मिलती ही है, साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है।कार्तिक के महीने में रोज तुलसी पर दीपक जलाना चाहिए। अगर पूरे महीने तुलसी की सेवा और दीपक नहीं जला सकते, तो एकादशी से पूर्णिमा तक दीपक जलाकर मां तुलसी को प्रसन्न करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि तुलसी विवाह के बाद हरिहर नाथ मंदिर में भंडारा का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें सपरिवार लोग शामिल हुए । मिर्जापुर भरपुरा निवासी मितलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का बेहद खास महत्व माना जाता है । मान्यताओं अनुसार जो कोई भी व्यक्ति भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न कराता है उसके वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *