मशरक में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, मुख्य सड़क घंटों जाम

न्यूज़4बिहार:मशरक महम्दपुर एन एच 227 ए पर शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल डाला जिसमें वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी विक्रमा शर्मा का 60 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा के रूप में हुई। मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 227 ए मशरक महम्दपुर को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर आवागमन ठप्प कर दिया। जिससे दोनों तरफ लंबी जाम लग गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन और प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, अंजली प्रकाश ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थानीय बीडीसी संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा और आवागमन चालू कराया। घटना के बारे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार में अपनी दुकान पर जा रहा था कि लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला जिसमें घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बेहद ही गरीब परिवार का हैं और बढ़ई मिस्त्री का काम कर रहा था और डुमरसन बाजार पर फर्नीचर मरम्मत की दुकान चलाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *