मुखिया एवं शिक्षिका के बीच हुए विवाद की जाँच के लिए विद्यालय पहुँचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी।

न्यूज4बिहार/सारण:ग्रामीणों के शिकायत पर मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय का किया निरीक्षण l निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधाना ध्यापिका और मुखिया बीच जमकर बवाल हुआ । ताज़ा घटना अमनौर के प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआन का बताया जाता है।

जहाँ शुक्रवार को ग्रामीणों के शिकायत पर अमणौर कल्याण पंचायत के मुखिया शालनी कुमारी अपने पति व समर्थकों के साथ विद्यालय का निरीक्षण करने पहुँची ।जहाँ प्रधानाध्यापिका व मुखिया व इनके समर्थकों के साथ तू तू मैं मैं होने लगा। मुखिया ने शिक्षा पदाधिकारी से इस सम्बंध में शिकायत किया।शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने विद्यालय पहुँच मामले का तहकीकात किया।ग्रामीणों के साथ शिक्षकों की बातों को सुना ।जहा दोनों तरफ से सभी एक दूसरे को आरोपित कर रहे थे।शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने जांच कर करवाई करने की बात कहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *